Tech Talks #016 -Jio Whatapps Vodafone





=====================================================

Tech Talks #016 Jio Whatapps Vodafone

=====================================================

जियो का नया सरप्राइज कैशबैक ऑफर, 399 के रिचार्ज पर 3300 रुपए का कैशबैक

रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा देते हुए 'सरप्राइज कैशबैक ऑफर' की घोषणा की है। जियो का यह ऑफर 26 दिसंबर से शुरू होकर 15 जनवरी 2018 तक चलेगा। ऑफर के तहत ग्राहकों को 399 रुपए या उससे ज्यादा के रिचार्ज पर 3300 रुपए तक का कैशबैक दिया जाएगा।

कैशबैक सिर्फ 15 जनवरी से पहले किए गए रिचार्ज पर मिलेगा। जियो की वेबसाइट के मुताबिक, सरप्राइज कैशबैक ऑफर के तहत MyJio ऐप में 400 रुपए का कैशबैक बाउचर, डिजिटल वॉलेट में 300 रुपए का इंसटेंट कैशबैक और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के लिए 2600 रुपए तक का डिस्काउंट वाउचर मिलेगा। ऑफर के नियम व शर्तें नवंबर में आए  जियो के ट्रिपल कैशबैक ऑफर की तरह ही रखे गए हैं।



कंपनी ने 10 नवंबर को 2599 रुपये की कैशबैक पेशकश शुरू की थी जो 25 नवंबर तक थी। हालांकि कंपनी ने इस बढ़ाकर 25 दिसंबर कर दिया था। इसके अलावा जियो ने हाल ही में 199 रुपए व 299 रुपए मूल्य के दो विशेष प्लान भी अपने प्राइम ग्राहकों के लिए पेश किए हैं।



Vodafone लाया सबसे सस्ता प्लान, 200 रु. से कम में 28GB डाटा

नया साल शुरू होने से पहले एक बार से डाटा वॉर छिड़ गया है। पहले जियो ने 199 रुपये का सबसे सस्ता 28 जीबी डाटा वाला प्लान पेश किया। उसके बाद एयरटेल और आइडिया ने अपने सस्ते प्लान उतारे। वहीं अब वोडाफोन ने अपना सबसे सस्ता 28 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान उतारा है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

198 रुपये में मिलेगा 28 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

सबसे पहले आपको बता दें कि यह प्लान सिर्फ वोडाफोन के प्रीपेड यूजर्स के लिए है। इस प्लान की कीमत 198 रुपये है। इसके तहत 28 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान के तहत रोमिंग में भी अनलिमिटेड आउटगोइंग का मजा मिलेगा। इस प्लान में रोज 100 मैसेज भी मिलेंगे।

नए ग्राहकों के लिए 299 रुपये का 28 जीबी डाटा वाला प्लान



198 रुपये के अलावा कंपनी ने 299 रुपये का भी प्लान पेश किया है जिसके तहत 28 दिनों के लिए 28 जीबी डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान में भी रोमिंग में आउटगोइंग फ्री है। इस प्लान में भी रोज 100 मैसेज मिलेंगे।



31 दिसंबर से इन फोन में नहीं चलेगा व्हॉट्सऐप, कहीं आपके पास भी तो ये नहीं



फेसबुक के स्वामित्व वाली दुनिया की सबसे बड़ी मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप 31 दिसंबर के बाद कुछ स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगी। कंपनी ने खुद इस बात की पुष्टि की है। जिन फोन पर व्हॉट्सऐप काम नहीं करेगा उनमें 'ब्लैकबेरी ओएस', 'ब्लैकबेरी 10', 'विंडोज फोन 8.0' और उससे पुराने प्लेटफार्म्स वाले फोन शामिल हैं।

व्हॉट्सऐप ने कहा, "हम इन प्लेटफार्म के लिए सक्रिय रूप से काम नहीं करेंगे, जिससे कुछ फीचर्स कभी भी काम करना बंद कर देंगे।" व्हॉट्सऐप ने इसके पीछे की वजह भी बताई है। कंपनी ने कहा, "इन प्लेटफॉर्म्स में उस प्रकार की क्षमता नहीं है जो अपनी ऐप के फीचर्स बढ़ाने के लिए हमे भविष्य में चाहिए।"



व्हॉट्सऐप ने कहा कि अगर आप इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम आपको अपग्रेड होने की सलाह देते हैं। इसके अलावा व्हॉट्सऐप ने कहा कि 2018 के दिसंबर के बाद से वह 'नोकिया एस40' प्लेटफार्म पर भी काम नहीं करेगी। साथ ही साल 2020 के 1 फरवरी के बाद यह एंड्रायड वर्शन 2.3.7 या इससे पुराने वर्शन पर काम करना बंद कर देगी।



=====================================================


Comments