====================================================
Airtel और Jio दे रहे हैं 3GB का प्रतिदिन डाटा, जानें आपके लिए क्या बेहतर
=====================================================
देश की प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ दो प्लान ऑफर करती है। ये दो प्लान्स प्रति दिन 3 और 3.5GB डाटा क्रमश: 549 रुपये और 799 रुपये की कीमत में उपलब्ध होते हैं। इसी के साथ रिलायंस जियो भी 3GB डाटा प्रति दिन ऑफर कर रही है । रिलायंस जियो का यह पैक 799 रुपये की कीमत में प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। दोनों ही ऑपरेटर्स के बीच डाटा प्राइज वॉर चल रही है। दोनों ही कंपनियां प्रतिस्पर्धी कीमतों पर अपने ग्राहकों को प्लान्स उपलब्ध करवा रही हैं।
आइए जानते हैं इन दोनों प्लान्स की डिटेल्स और समझने की कोशिश करते हैं कि इन दोनों में से हमारे लिए कौन सा प्लान ज्यादा बेहतर है।
एयरटेल 799 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान
एयरटेल के इस रिचार्ज पैक के अंतर्गत 3.5GB 3G/4G प्रति दिन डाटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान के तहत अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, रोमिंग इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स, नेशनल-लोकल एसएमएस बेनिफिट्स मिलते हैं।
रिलायंस जियो 799 रुपये का प्रीपेड प्लान
जियो के इस प्लान में 3GB हाई-स्पीड डाटा सीमा है। इस लिमिट का इस्तेमाल कर लेने के बाद डाटा की स्पीड कम हो कर 64kbps रह जाती है। इस रिचार्ज पैक में हाई-स्पीड डाटा अधिकतम 84GB तक मिलता है। इस पैक में भी अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कालिंग, रोमिंग कॉल्स, लोकल-एसटीडी रोमिंग मैसेज मिलते हैं। इस रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
=====================================================
Idea का नया ऑफर, अनलिमिटेड कॉल के साथ 84 जीबी डेटा
=====================================================
आइडिया को 509 रुपये वाले पैक में ग्राहकों को हर रोज 1 जीबी 3जी डेटा, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, मुफ्त रोमिंग आउटगोइंग कॉल और 100 एसएमएस मिलते हैं। इस पैक की वैधता 84 दिन है। आइडिया के इस रीचार्ज की चुनौती जियो के 459 रुपये के रीचार्ज पैक से है। जियो के इस पैक में 84 दिन की वैधता, मुफ्त कॉल और हर रोज 100 एसएमएस के अलावा जियो ऐप का ऐक्सस मिलता है। रिलायंस जियो के पास 509 रुपये वाला भी एक पैक है लेकिन इसमें 49 दिन की वैधता के साथ 2 जीबी डेटा हर रोज मिलता है। इसके अलावा दूसरी मुफ्त सुविधाएं और कैशबैक भी मिलता है।
======================================================
Vodafone का नया प्लान, 176 रुपये में 28 जीबी डेटा के साथ रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉल
======================================================
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने नया अनलिमिटेड सुपर प्लान 176 पेश किया है। इस प्लान को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रीपेड ग्राहकों के लिए उतारा गया है। वोडाफोन इंडिया ने जानकारी दी है कि 176 रुपये के इस पैक में ग्राहकों को रोमिंग में भी अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके साथ इस्तेमाल करने के लिए हर दिन 1 जीबी 2जी डेटा भी दिया जाएगा। 28 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में ग्राहकों को कुल 28 जीबी डेटा मिलेगा।
======================================================
Comments
Post a Comment