How to take a Screenshot in any Smartphone





====================================================

How to take a Screenshot in any Smartphone

=====================================================

Hello Friends

is video me aapako batane vala hu ki kese screenshot le koi bhi mobile me to sare tarike janane ke liye video ko pura dekhe

=====================================================

किसी भी स्मार्टफोन में Screenshot लेने के सभी तरीके

====================================================

आपमें से कई लोगों ने स्क्रीनशॉट का नाम सुना होगा। नाम से ही साफ है कि जो भी स्क्रीन पर दिख रहा है उसे कैप्चर कर लेना और सेव या फिर किसी को भेजना, लेकिन कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं है कि अपने मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लें। आइए हम आपको सभी तरह के स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट लेने का तरीके बतात हैं। सबसे पहले एंड्रॉयड फोन के बारे में जानते हैं।



एंड्रायड स्‍मार्टफोन में स्‍क्रीनशॉट

एंड्रॉयड फोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए कई सारे तरीके हैं। पहला तरीका होम बटन और पावर को एक साथ दबाकर स्क्रीनशॉट लेने का है। स्क्रीनशॉट लेने का दूसरा तरीका यह है कि वॉल्यूम डाउन बटन और पावर बटन को एक साथ दबाकर रखें।



वहीं अधिकतर फ्रिंगरप्रिंट वाले फोन में तीन उंगलियों को एक साथ ऊपर से नीचे की ओर करके स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है, हालांकि इसके लिए जरूरी है कि फिंगरप्रिंट फीचर ऑन हो।



इसके अलावा शाओमी जैसी कंपनियों के मोबाइल के नोटिफिकेशन बार स्क्रीनशॉट के लिए एक अलग से बटन दिया गया है। इसके लिए जिस स्क्रीन का शॉट लेना चाहते हैं उसी पर रहते हुए ऊपर से नोटिफिकेशन बार को नीचे की ओर स्क्रॉल करें और स्क्रीनशॉट वाले बटन को दबाएं। ये सारे फोटोज फोन की गैलरी के फोल्‍डर में स्‍क्रीनशॉट के नाम से एक फोल्‍डर में सेव होंगे।



इसके अलावा आप फोन में मौजूद Google Assistant से भी स्क्रीनशॉट लेने के लिए बोल सकते हैं। इसके लिए पहले ओके गूगल बोलें, फिर टेक ए स्क्रीनशॉट बोले। अब गूगल असिस्टेंट स्क्रीनशॉट लेकर उसे शेयर करने के लिए पूछेगा। आप चाहें तो शेयर करें या फिर सेव कर लें।



आईफोन में भी एंड्रॉयड फोन की तरह की स्‍क्रीनशॉट लिए जा सकते हैं। इसके लिए होम बटन और पॉवर बटन को एक साथ दबाएं। उसके बाद अब अपने फोन के फोटोरोल फोल्‍डर में स्‍क्रीन शॉट चेक करें।



वहीं विंडोज फोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए भी होम बटन और पावर बटन को एक साथ दबाएं, हालांकि विंडोज 8 ओएस वाले फोन में ही स्क्रीनशॉट लिए जा सकते हैं। इससे नीचे के ओएस पर यह फीचर काम नहीं करेगा।

=====================================================

Comments